प्रख्यात गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण (Mathematician Vashisth Narayan Singh) सिंह का निधन हो गया है. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे वशिष्ठ नारायण सिंह की मौत की पुष्टि पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) में डॉक्टरों ने की है. वो पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद हाल में ही उनको पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

वशिष्ठ नारायण सिंह को हाल में ही इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी. गुरुवार को उनके परिजन दोबारा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने अस्पताल में लाते ही उनके ब्रेन को डेड बताया. मूल रूप से भोजपुर के बसंतपुर के रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह अपने छोटे भाई के आवास पर पटना में रहते थे.

आरा के बसंतपुर के रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह बचपन से ही होनहार थे. वशिष्ठ नारायण नेे मैथ से जुडे कई फार्मूलों पर रिसर्च भी किया था. उनको पिछले कई सालों से सिज़ोफ्रेनिया की बीमारी थी. वशिष्ठ के निधन की खबर मिलते ही पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. भोजपुर के लोगों को जैसे ही अपने होनहार बेटे और अनमोल धरोहर के खोने की खबर मिली लोगों का दिल बैठ गया.

गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि वशिष्ठ बाबू का निधन बहुत दुखद है. वशिष्ठ बाबू ने पूरे बिहार का नाम रौशन किया. मैं वशिष्ठ बाबू के जाने से मर्माहत हूं, मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिख हमने एक मणि खोया है ..प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे। ॐ शांति,. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया है. मांझी ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति पहुंची है.

Input : News18

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD