इसी महीने 6 फरवरी को हमने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को खोया, फिर 15 फरवरी को महान गायिका संध्या मुखर्जी को और आज दिग्गज और संगीतकार बप्पी लहरी के निधन की खबर से लोगों को गहरा सदमा लगा है. बप्पी लहरी ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 69 वर्ष के थे.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी लगातार पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर बप्पी दा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस काफी भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें बप्पी दा स्टेज पर ‘कभी अलविदा न कहना’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बप्पी दा के साथ-साथ उनके फैंस भी उनके साथ इस गाने को दोहराते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बप्पी दा को याद कर उनके फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फैंस लिख रहे हैं, ‘लीजेंड कभी नहीं मरते’. बता दें, बप्पी लहरी के निधन की जानकारी के बाद लहरी परिवार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें परिवार ने बप्पी दा के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी है. परिवार के बयान के मुताबिक, बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार कल यानी 17 फरवरी को बेटे बप्पा लहरी के अमेरिका से वापस लौटने के बाद किया जाएगा.
बता दें, 27 नवंबर 1952 में पश्चिम बंगाल के जलापाईगुड़ी में बप्पी दा जन्म हुआ था, उनका असली नाम अलोकेश लहिरी है. बप्पी ने ही बॉलीवुड को डिस्को और रॉक म्यूजिक से रुबरू करवाया था. 80 के दशक में बप्पी ने ‘डिस्को डांसर’ , ‘डांस-डांस’ फिल्मों में शानदार धुन और गाने देकर पर देश भर के नौजवानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था.
Source : News18