किसानों ने अगर 25 मई तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया तो अगले माह किसान सम्मान निधि से वंचित रह जायेंगे। बता दें कि जून के पहले सप्ताह में किसान सम्मान निधि का भुगतान करने से पहले सरकार ने किसानाें काे ई-केवाईसी कराने का आखिरी मौका दिया है। इसके तहत 25 मई तक किसानों काे अपना ई-केवाईसी कराने के अलावा बैंक खाता में आधार काे जुड़वाना हाेगा। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो मुजफ्फरपुर जिले के 69 हजार समेत पूरे राज्य के 14.76 लाख किसानों के खाते में अगले माह किसान सम्मान निधि के तहत आने वाले पैसे नहीं आएंगे।
बता दें कि कृषि निदेशक डाॅ. आलाेक रंजन घाेष ने सूबे के सभी डीएम काे गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि राज्य के 14.76 लाख किसानों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है। अंतिम माैका के ताैर पर 25 मई तक उन्हें अंतिम मौका मिला है। पंचायतवार विशेष अभियान चलाकर सभी किसानों का ई-केवाईसी कराने की व्यवस्था करें। इसके अलावा राज्य के 9.20 लाख किसानों के बैंक खाते में आधार सीडिंग कार्य भी पूरा कराएं। साप्ताहिक कृषि टास्क फाेर्स का गठन कर कार्यों को निष्पादित किया जाए।