PATNA : गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के किसानों को डीजल अनुदान और 14 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अणे मार्ग स्थित संकल्प में संभावित बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए 8 घंटे की जगह 14 घंटे प्रतिदिन निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कम वर्षा के कारण, इच्छुक किसानों को डीजल अनुदान प्रदान किया जाएगा ताकि वे फसलों की सिंचाई कर सकें।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को सिंचाई में कोई परेशानी न हो। बाढ़ और सुखाड़ दोनों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, संबंधित विभागों को सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर स्थिति पर नजर रखी जाए और पूरी तरह से सतर्क रहा जाए। मुस्तैदी के साथ सभी विभागों के समन्वय से आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD