Home VIRAL पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना...

पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

4583
0

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पत्नी ने पति के सामने अजीबोगरीब तर्क रख दिए। मामला इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए पहुँच गया। महिला ने काउंसलर के सामने कहा कि वह खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उसके पापा ने शादी में दहेज़ दी थी।

महिला ने अपने पति से कहा कि वह दहेज़ में दिए हुए पैसों से नौकरानी रखे ले या फिर खुद बनाकर खाये और उसे भी खिलाए। जबसे यह मामला सामने आया है लोगों को सुनकर हैरानी हो रही है। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज़ दिया है। उसे खाना बनने नहीं आता है, इस वजह से वह घर का कोई काम नहीं करेगी। इसके अलावा पति और सास को खाना बनाकर नहीं देगी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को तीन साल हो गए हैं लेकिन वह घर का काम नहीं करना चाहती है।

nps-builders

Previous articleवौष्णों देवी जा रही बस खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, 56 घायल
Next articleसाहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल
All endings are also beginnings...