जंक्शन स्थित स्टैंड में साइकिल व बाइक लगाने पर शुल्क को लेकर अक्सर बकझक हो रही है। स्टैंड कर्मियों की मनमानी से यात्रियों में खासी नाराजगी है। यात्रियों का आरोप है कि स्टैंड में बाइक लगाने पर मनमाना शुल्क वसूला जाता है। स्टैंड वाले तय दर से अधिक रुपये मांगते हैं। सिकंदरपुर निवासी महामाया झा ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टैंड में बाइक लगाने पर मुझसे 20 रुपये लिए गये। जबकि टिकट पर शुल्क 18 फीसदी जीएसटी मिलाकर 17 रुपये 70 पैसे ही अंकित थे।
रज्जू साह लेन निवासी मनोज कुमार का आरोप है कि वे कार से जंक्शन पर पहुंचे और ट्रेन पकड़ने प्लेटफॉर्म पर चले गये। उनके चालक ने उन्हें मोबाइल पर बताया कि स्टैंड कर्मी मुझसे 40 रुपये शुल्क मांग रहे हैं। मैं स्टैंड में गया तो वहां कर्मी ने कहा कि आपकी कार स्टेशन परिसर में प्रवेश कर गई थी। इसीलिए रुपये लिए गये हैं। मैंने इस मामले की लिखित शिकायत जंक्शन के परिवाद बॉक्स में डाल दी। रेल अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। अन्य लोगों ने भी स्टैंड में वसूली होने की शिकायत की है।
इधर, सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि स्टैंड में गाड़ी लगाने पर निर्धारित शुल्क ही लेना है। तय दर से अधिक शुल्क मांगने की शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई होगी।
पार्किंग में गाड़ी लगाने वालों से रेलवे के द्वारा तय शुल्क लिया जा रहा है। शुल्क से अधिक राशि वसूलने का आरोप बेबुनियाद है। -रंजीत कुमार, पार्किंग संचालक
Input : Hindustan