प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. पटना प्रमंडल के सभी पटना प्रमंडल के सभी प्राइवेट स्कूलों को अब निंबधन कराना होगा. इस कदम से प्राइवेट स्कूलों की तरफ से मनमानी फीस वृद्धि पर लगाम कसा जायेगा.

प्रमंडल आयुक्त ने दिया निर्देश

प्रमंडल आयुक्त ने इस संबंध में सभी प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है. नोटिस के मुताबिक आरटीई से निंबधन नहीं होने पर अब कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में आयुक्त ने सभी स्कूलों की मीटिंग बुलाई है. प्रमंडल आयुक्त 9 सितंबर को स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे.

निजी स्कूल वसूलते हैं मनमानी पैसा

गौरतलब है कि निजी स्कूलों की तरफ से समय-समय पर फीस बढ़ोतरी की जाती है. इसका असर अभिभावकों के जेब पर पड़ता है. फीस बढ़ोतरी के अलावे वार्षिक शुल्क, मासिक शुल्क, प्रवेश शुल्क, पुनर्नामांकन शुल्क, विकास शुल्क, अध्ययन शुल्क, पुस्तक, पाठ्य सामग्री शुल्क पर निजी स्कूल मनमानी वसूलते हैं. इससे निपटने के लिए प्रमंडल आयुक्त सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे.

Input : ETV Bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.