मुजफ्फरपुर जिले के ही कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में भूकम्प सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान जिले के कई विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित एसडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग के टीम भी समाहरणालय सभागार कक्ष में मौजूद रहे। वही एसडीआरएफ टीम के द्वारा भूकंप से बचने एवं सड़क हादसे में हुए घायल व्यक्ति को किस तरह किया जाए ताकि उसके शरीर से ब्लड आना एवं अचानक सांस रुकने पर उनकी सास फिर से किस तरह चालू किया जाए जिसको लेकर कई प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचला अधिकारी सहित कर्मचारियों को पुतला का प्रयोग कर प्रशिक्षण दिया गया। वही प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद जिला अधिकारी ने कई प्रखंडों के BDO एवं CO को बुलाकर एसडीआरएफ के द्वारा प्रयोग कर दिखाए गए, कार्य को करने के लिए कहा गया किसी ने सही किया तो किसी ने फिर से दोहरा कर सीखा।

आपको बता दें कि बिहार के सभी जिलों में भूकंप के होने वाले हादसे में लोग का कैसे हो बचाओ इसको लेकर किया जा रहा है कार्यशाला का आयोजन।इस मौके पर ही जिला के बड़ी संख्या में आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी के साथ ही बिहार अग्निशमन विभाग के कई लोग मौके पर रहे मौजूद।बता दें कि बिहार भूकंप से प्रभावित क्षेणी में आता है जिसको लेकर सूबे के सभी जिलों में यह अभियान को चलाया जा रहा है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD