पहले चरण का मतदान बिहार में समाप्त हो गया है. बिहार में नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया लोकसभा सीट पर मतदान हुई. सभी चारों लोकसभा सीटों पर मतदान का औसत 53.06 प्रतिशत रहा. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. बिहार के चार जिलों गया 56 फीसदी, नवादा 52.5 फीसदी, जमुई 54 फीसदी और औरंगाबाद 49.85% फीसदी मतदान हुए हैं.
बता दें कि इस बार गया, जमुई और नवादा में मतदान प्रतिशत पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ गए हैं. जबकि नवादा में बीते चुनाव से 2 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है.
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 51 प्रतिशत, गया में 54 , जमुई में 52 प्रतिशत और नवादा में 52 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
2019- कुल 53.06% वोटिंग
- औरंगाबाद- 49.85 %,
- गया- 56 %
- नवादा- 52.5 %
- जमुई- 54 %
Input : Live Cities