कुढ़नी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को वार्ड पार्षद आई बीडीओ वापस में एक दूसरे से भीड़ गए। दरअसल प्रखंड मुख्यालय में दुर्व्यवहार की घटना को लेकर मंगलवार को नपं के वार्ड पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन व पुतला दहन किया। इस वजह से बीडीओ व पार्षद के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद बात आग बढ़ गई और दोनों में हाथापाई होनी लगी। दोनों में फिर मारपीट होने लगी। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं घटना को लेकर बीडीओ और पार्षद ने ओपी में आवेदन दिया है। जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। ओपी प्रभारी रविप्रकाश ने जानकारी दी कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ डॉ. नीरज कुमार रंजन ने ऑफिस में घुसकर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तुर्की नगर पंचायत के वार्ड 6 के पार्षद आलोक कुमार को आरोपी बनाया है। साथ ही वार्ड पार्षद ने भी बीडीओ पर अपने आवास पर बुलाकर मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।