बिहार में फ़िल्म सिटी के निर्माण का सपना पूरा होने वाला हैं। इससे बिहार की प्रतिभा को बिहार में ही निखरने, और हर स्तर पर चमकने का अवसर मिलेगा।
साथ ही फ़िल्म जगत से जुड़े कई प्रकार के रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
150 करोड़ की लागत से 20 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नही शूटिंग फ्लोर के साथ फिल्म निर्माण के लिए तमाम संरचनाएं बनाई जायेगी। राज्य में फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग पर विशेष सब्सिडी दी जाएगी। स्थानीय कलाकार व युवाओं को हजारों की संख्या में रोजगार मिलेगा।