शहर के बाजारों में स्वच्छता को लेकर नगर निगम में अहम प्रस्ताव लाया गया है। शहरी क्षेत्र में फुटकर, थोक व फुटपाथी दुकानदार को सूखा व गीला कचरा के लिए खुद के खर्च से डस्टबिन रखना होगा। डस्टबिन नहीं रखने वालों पर 500 रुपये जुर्माना की तैयारी है। नगर आयुक्त ने स्थायी समिति में यह प्रस्ताव लाया है जिस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा। जिसमें नगर आयुक्त की ओर से पांच सौ रुपया दैनिक जुर्माना तय किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 की प्रतियोगिता चल रही है। ऐसे में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन की ओर से सख्ती शुरू कर दी गई है। सफाई उपकरणों की मरम्मत के कई प्रस्ताव को शामिल किया गया है। बता दें कि फरवरी के अंत में सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय टीम का दौरा संभावित है।
11 फरवरी को होने वाली निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के लिए लाये गये 37 एजेंडा में इसे भी रखा गया है। वहीं सफाई वाहनों के लिए नगर निगम प्रशासन अपना पेट्रोल पंप भी खोलने की तैयारी में है। उसमें सीएनजी व डीजल दोनों की व्यवस्था होगी। जारी एजेंडे में शहरी क्षेत्र में शराबबंदी के लिए अभियान, पुरुष पार्षदों के लिए लैपटॉप खरीदारी सहित कई अहम मुद्दों को शामिल किया है।
बता दें कि मेयर की ओर से स्थायी समिति की बैठक के लिए 11 फरवरी की तिथि जारी कर दी गई है। मेयर की ओर से 12 प्रस्तावों को लाया गया है। इस बार पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा होगी।
नगर आयुक्त की ओर से जारी अन्य प्रस्ताव
● वार्ड- 1, 2, 11, 18, 41 में बोरिंग फेल हो जाने के कारण नया बोरिंग लगाना
● जलकार्य शाखा में पाइप लाइन मरम्मत के लिए मजदूरों के अतिरिक्त 10 अतिरिक्त मानव बल रखना
● रौतिनिया ग्राउंड में शेड व अन्य आवश्यक निर्माण कार्य, सभी पंप गृह में बिजली वायरिंग
● निगम के स्थायी कर्मचारियों के बकाए छठा वेतनमान के अंतर राशि भुगतान
घोटाले से जुड़े टिपर को अलग रखने की होगी व्यवस्था
कंपनीबाग में लगे घोटाले से जुड़े टिपर को को अलग रखने की व्यवस्था पर भी फैसला होगा। नगर आयुक्त की ओर से प्रस्ताव लाया गया है। लंबे समय से टिपर के रखने से जगह बाधित है। बताया गया है कि निगम के सफाई वाहनों को खड़ा करने में परेशानी हो रही है। दूसरी ओर निगम में पहले से खराब ट्रैक्टर व टिपर की मरम्मत करायी जाएगी।
Source : Hindustan