मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में आटो से प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद हुए बवाल मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी थानाध्यक्ष मणिभूषण ने पांच को नामजद करते हुए कुल 75 लोगों को आरोपित किया है।
पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपितों में साहेबगंज बैरिया प्रतापपट्टी के राहुल कुमार सिंह, जूरन छपरा के साजन सुमन, वीरेंद्र सम्राट, रवि पटेल और राहुल ठाकुर शामिल है। इन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
प्राथमिकी में कहा गया कि एक संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिबंधित मांस के साथ आटो चालक को पकड़कर भगवानपुर चौक के समीप ले आया गया। इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए आटो में आग लगा दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों द्वारा चालक की पिटाई की जा रही थी। इसके बाद भीड़ से बचाते हुए चालक को हिरासत में लिया गया। उसके बाद इलाज के लिए भेजा गया।
साथ ही उग्र लोगों को समझाकर शांत कराते हुए आवागमन सुचारु कराया। जाम के कारण एंबुलेंस समेत कई वाहन फंस गए थे। पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है। इसमें उपद्रवियों की करतूत स्पष्ट दिख रही है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इधर, आटो चालक जूरन छपरा के नौशाद ने भी इसको लेकर मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा कि जूरन छपरा से सामान लेकर चला था। उसे नहीं पता था कि बोरे के अंदर क्या है। किराया पर आटो को लेकर पकड़ी ले जाने के लिए कहा गया था। हालांकि पकड़ी पहुंचने के पूर्व ही पताही के समीप बाइक सवार द्वारा घेर लिया गया और मारपीट की गई।
Source : Dainik Jagran