फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में आया है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर एल्विश की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, पुलिस ने पांच आरोपियों को सांप और जहर के साथ अरेस्ट किया था, पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने एल्विश का नाम लिया. इसके बाद यूट्यूबर पर केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने एल्विश के बारे में राहुल सहित अन्य आरोपियों से कई सवाल पूछे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. किसी ने कुछ नहीं बोला.
जहरीले सांप… जिन्हें देखकर ही जिस्म सिहर जाता है. जिनका काटा पानी भी नहीं मांगता, उन सांपों के जहर में अब इंसान सुरूर और नशा तलाश करने लगा है. सांप का ये जहरीला नशा दिल्ली और मुंबई की पार्टियों में इस कदर फैल चुका है कि इसका धंधा करने वालों की चांदी हो रही है. सांप के हलक से निकाले जाने वाले जहर की कीमत करोड़ों में है.
अगर जहरीला सांप किसी को काट ले तो कुछ ही समय में जुबान अकड़ने लगती है. शरीर नीला पड़ने लगता है. सांसें साथ छोड़ने लगती हैं, ये अब सांप का विष बड़ी-बड़ी पार्टियों में नशे की चीज बन रहा है. ये नशा सबसे महंगा नशा बताया जा रहा है. युवाओं में सिगरेट और अल्कोहल से हुई शुरुआत ड्रग्स की लत तक पहुंच रही है. नशे के लिए कुछ लोग कोबरा सांप के जहर का भी इस्तेमाल करने लगे हैं.
सांप का जहर अब जमकर नशेड़ियों की रगों में दौड़ रहा है. नशे को रगों तक पहुंचाने में तस्करों का बड़ा नेटवर्क है, जो जंगलों से पकड़कर सांपों का जहर निकाला है और फिर उसे पबों में होने वाली पार्टियों तक पहुंचाता है.
नशे के असर को बढ़ाने के लिए लोग जिन जहरीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उनमें कोबरा सांप भी शामिल है, जिसके जहर से नशा तैयार किया जाता है. कोबरा सांप के जहर को प्रोसेस कर इतना हल्का कर दिया जाता है कि सेवन करने किसी की मौत न हो. बीते सालों में ये बातें सामने आई हैं. एंटी नारकोटिक्स अफसरों की जांच में सामने आ चुका है कि दिल्ली और इसके आसपास होने वाली पार्टियों में सांप के जहर से बने नशीले पदार्थ ‘कोबरा ड्रग’ का भी इस्तेमाल हुआ है.
रेव पार्टी में की जाती थी जहरीले सांपों की सप्लाई
शिकायत के आधार पर ड्रग्स डिपार्टमेंट के अलावा वन विभाग और नोएडा पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी. पुलिस ने राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ नाम के आरोपियों को मौके से पकड़ा. यह मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है.
एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक रेव पार्टी में न सिर्फ सांपों के जहर का इस्तेमाल होता था, बल्कि विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं.
पुलिस के अनुसार, नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में जहरीले सांपों की सप्लाई की जाती थी. इसकी जानकारी होने पर टीम ने छापा मारा तो 5 लोगों को मौके से पकड़ा. उनके पास से कई जहरीले सांप और जहर बरामद हुआ.
Source : Aaj Tak