मुजफ्फरपुर । रैंगिंग लेने पर एमआईटी के थर्ड ईयर के चार छात्रों पर कॉलेज प्रशासन ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर कराई है। शनिवार को यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो सीबी महतो ने दी। उन्होंने बताया कि रैंगिंग लेने वाले छात्र2019 बैच के हैं। इन्होंने वर्ष 2020 बैच के छात्र के साथ रैंगिंग की थी। छात्र को थप्पड़ें भी जड़ दी थीं।
प्राचार्य ने बताया एंटी रैंगिंग सेल से कॉलेज प्रबंधन के पास रैंगिंग की सूचना शुक्रवार को आई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हमने 24 घंटे के अंदर एफआईआर कराई है। प्राचार्य ने बताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे मामले में सख्त कदम उठाये जाएंगे। एमआईटी के रजिस्ट्रार प्रो मणिकांत कुमार ने बताया कि एंटी रैंगिंग सेल पर फोन पर इस घटना की सूचना आयी थी। इसके बाद तुरंत हमलोगों ने कार्रवाई की।एफआईआर के बाद एमआईटी अब मामले की जांच शुरू करेगा। छात्रों के माता-पिता को भी बुलाया जायेगा। पूरी छानबीन होगी। प्राचार्य का कहना है कि जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी। अनुशासन कमेटी मामले की पूरी जांच करेगी।
Source : Hindustan