कांटी (मुजफ्फरपुर) : मीनापुर थाने के पानापुर ओपी क्षेत्र स्थित एनएच 28 पखनाहां ढाला के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत मामले में मृतका नीकू देवी के पति उमेश राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। ओपी अध्यक्ष हरेराम पासवान ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पटना के एक डीआइजी की गाड़ी है। इसके लिए पटना डीटीओ दफ्तर से संपर्क साधा गया है।
फिलहाल सूमो को जब्त कर लिया गया है। दूसरी ओर प्रशासन के आदेश पर बुधवार को एमवीआइ व डीएसपी ने पानापुर ओपी पहुंचकर सूमो की जांच की। पंजीकरण, इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर छानबीन की। उक्त सूमो पर पुलिस का लोगो भी लगा है। अधिकारियों का कहना है कि इससे स्पष्ट हो रहा कि किसी पुलिस अधिकारी का ही गाड़ी है।
मालूम हो कि एनएच 28 पखनाहा ढाला के पास मंगलवार की शाम सूमो अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन के किनारे स्थित चाय-नाश्ता की दुकान में घुस गई थी। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं करीब पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घायलों में चाय दुकान संचालक पखनाहां निवासी कृष्णा दास, अकुराहां निवासी राजमिस्त्री नागेंद्र पंडित, पिपराहां निवासी मो.नईम, भेलाईपुर निवासी भीम कुमार व चंदन कुमार शामिल हैं।
शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम : पोस्टमार्टम के बाद नीकू देवी का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। शव पहुंचते ही मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों के कहा कि होली के समय इस दुखद हादसे के बाद पर्व का माहौल गम में बदल गया। स्थानीय लोग पीड़ित स्वजनों को सांत्वना देते रहे।
विधायक ने पहुंचकर दी सांत्वना : मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने पखनाहां में मृतका के घर जाकर स्वजनों को सांत्वना दी। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज व मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा को लेकर वरीय अधिकारियों से बातचीत की। मौके पर रविन्द्र पटेल, विRांत यादव, उमाशंकर सहनी आदि थे।
तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने को चलाया जाएगा अभियान, वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं लगाने पर कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे की घटनाएं रोकने को लेकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग की तरफ से गुरुवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि नई गाड़ियों में कंपनी की तरफ से स्पीड गवर्नर लगा हुआ आ रहा है। पुरानी गाड़ियों में भी इसे लगाना है ताकि तेज रफ्तार से हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। डीटीओ ने कहा कि दुकानों में स्पीड गवर्नर मिलता है, उसे वाहनों में लगवा लें। प्राय: हाईवे पर वाहनों की जांच की जाती है।
स्पीड गवर्नर नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। दो दिन पूर्व पानापुर में ही जांच के दौरान 15 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी। वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया था कि हर हाल में स्पीड गवर्नर लगवा लें अन्यथा आगे से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
मोतीपुर : पानापुर ओपी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में मृत रितु कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ रही। वह मोतीपुर के सेंदुवारी गज सिंह निवासी नारायण राम के पुत्र थे। शव पहुंचने पर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया कि वह सब्जी खरीदने पखनाहा गए थे। उसे एक मासूम बच्चा है। हाल में ही हैदराबाद से होली को लेकर घर आया था। दोपहर में दाह संस्कार कर दिया गया।
Source : Dainik Jagran