MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार सुबह महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन के किचन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई कॉटेज को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस शिविर में मौजूद महाराज कॉटेज में एसी लगाया गया था, जिसका गैस सिलेंडर फटने से आग लगी। इस घटना के बाद महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले महाकुंभ में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भी भीषण आग लग चुकी है। उस घटना में एक महिला आंशिक रूप से झुलस गई थी, जबकि भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD