प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार सुबह महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन के किचन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई कॉटेज को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
#WATCH | Prayagraj | A fire breaks out in Sector 18, Shankaracharya Marg of Maha Kumbh Mela Kshetra. Fire tenders are at the spot. More detail awaited pic.twitter.com/G4hTeXyRd9
— ANI (@ANI) February 7, 2025
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस शिविर में मौजूद महाराज कॉटेज में एसी लगाया गया था, जिसका गैस सिलेंडर फटने से आग लगी। इस घटना के बाद महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले महाकुंभ में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भी भीषण आग लग चुकी है। उस घटना में एक महिला आंशिक रूप से झुलस गई थी, जबकि भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।