MUZAFFARPUR : नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में रात करीब 10:30 बजे आग लग गई। धुआं उठते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच, दुकान के मालिक अमित कुमार और उनके भाई आशीष कुमार भी मौके पर पहुंचे और अपनी दुकान की स्थिति देखकर दंग रह गए।
होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट सह जिला अग्निशमन अधिकारी त्रिलोकीनाथ झा ने बताया कि दुकान बंद थी और आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। दुकानदार भाइयों ने बताया कि उन्होंने रात 10 बजे दुकान बंद कर पुरानी बाजार स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गए थे। करीब आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है।
आग से दुकान के अंदर रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को और फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों और वायरिंग की नियमित जांच कराते रहें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।