दिवाली पर पटाखों से होने वाली आग की घ’टनाओं को देखते हुए फायर बिग्रेड विभाग मुस्तैद हो गया है। फायर ब्रिगेड विभाग के अनुसार दिवाली को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया की सभी कर्मचारी और अधिकारी पूरी तरह तैनात हैं।
#AD
#AD
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विभाग ने डाकबंगला, बोरिंग रोड, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग, मुख्य सचिवालय, राजेन्द्र नगर और पटना सिटी इलाकों में लगभग 22 गाड़ियां तैनात की हैं। शहर की छोटी गलियों में जाने के लिए एक जीप नुमा फायर बिग्रेड व एक मोटर साइकिल रखा गया है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकीर्ण रास्तों में हादसों से निपटने के लिए अग्निशामक दस्ता हर तरह से तैयार है। इन इलाकों में विशेष व्यवस्था के तहत छोटे फायर सिस्टम को भी पूरी तरह तैयार रखा गया है।
अग्निशमन विभाग ने आग लगने की स्थिति की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 101, 9473199838, 7485805820, 7485805818 पर लोग आग लगने की सुचना दे सकते हैं।
Input : Before Print