पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से डेटा लीक और हैकिंग की खबरे आई हैं, उसे देखते हुए यूज़र्स के मन में थोड़ा डर बैठ गया है. लेकिन थोड़ी सी सावधानी अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाया जा सकता है.

पूरी दुनिया में करोड़ों लोग फेसबुक यूज़ करते हैं और इसी के ज़रिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से जुड़े रहते हैं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से डेटा लीक और हैकिंग की खबरे आई हैं, उसे देखते हुए यूज़र्स के मन में थोड़ा डर बैठ गया है. लेकिन थोड़ी सी सावधानी अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाया जा सकता है. हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने अकाउंट को सेफ बना सकते हैं.

फेसबुक डेटा को मैनेज करें-

फेसबुक पर यह नया प्रिवेस शॉर्टकट बताता है कि कैसे आप अपने डेटा को कंट्रोल कर सकते हैं. यह शॉर्टकट आपको एक मेन्यू देता है जहां टैप कर डेटा को कंट्रोल किया जा सकता है. इस एडवांस कंट्रोल ऑप्शन के ज़रिए यूज़र यह तय कर सकता है कि फेसबुक कैसे और कहां इस डेटा का इस्तेमाल करेगा. यूजर्स अपने लोकेशन डेटा को मैनेज करने के साथ ही फेसबुक पर अपलोड होने वाले कॉन्टैक्ट्स, फेस रेकॉग्निशन सेटिंग, ऐड प्रेफरेंस जैसी चीजों को मैनेज कर सकते हैं.

ऐप्स के डेटा को सीमित करें-

कई बार दूसरे ऐप्स लॉगइन करते वक्त हमारे फेसबुक अकाउंट से डेटा मांगते हैं. इस फीचर से फेसबुक ने दूसरे ऐप्स के द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने वाले डेटा को कम करने की कोशिश की है. अभी तक ये ऐप्स केवल यूजर के प्रोफाइल फोटो, नाम और ईमेल अड्रेस को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा किसी और जानकारी के लिए इन्हें पहले फेसबुक अकाउंट होल्डर की परमिशन लेनी होगी.

न्यूज फीड को पर्सनलाइज करें-

इस अपडेट की मदद से आपको पता चलता है कि फेसबुक पर क्यों एक खास तरह के ही पोस्ट आपको दिखते हैं. फेसबुक इसके लिए आपको शॉर्टकट देता है जिससे आप अपने न्यू़ज़ फीड डेटा को अपनी पसंद की पोस्ट के लिए पर्सनलाइज़ कर सकते हैं.

लॉगइन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन-

पासवर्ड के अलावा फेसबुक में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन की भी सुविधा है जिसके तहत अगर कोई और आपकी अकाउंट से लॉगइन करने की कोशिश करेगा तो आपके नंबर पर एक कोड आएगा जिसे एंटर किए बिना लॉगइन नहीं होगा. इसलिए कोई भी बिना आपकी जानकारी के लॉगइन नहीं कर पाएगा.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.