MUZAFFARPUR | मुसहरी में खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुसहरी प्रखंड के राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा मेघ में 202 लाख रुपये की लागत से फुटबॉल स्टेडियम सह एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की पहल पर यह स्टेडियम मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। डीएम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपी गई है, जो जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ करेगा।

स्टेडियम का कुल आकार 115 मीटर × 95 मीटर होगा, जिसके केंद्र में फुटबॉल मैदान होगा तथा चारों ओर 200 मीटर का रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। इससे विशेषकर मुसहरी प्रखंड के खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर ही अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए एक समुचित मंच उपलब्ध होगा।

जिले भर में हो रहा आधारभूत संरचनाओं का विस्तार

जिलाधिकारी श्री सेन ने जानकारी दी कि जिले में विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से सड़क, पुल, प्रेक्षागृह, खेल मैदान एवं अन्य सरकारी भवनों का निर्माण तेज़ी से कराया जा रहा है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह स्टेडियम निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत पंचायत स्तर पर भी खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक 310 योजनाएं चयनित की गई हैं, जिनमें से 226 पर कार्य शुरू हो चुका है और 115 योजनाएं पूर्ण भी हो गई हैं। शेष 111 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि इन सभी कार्यों की सघन मॉनिटरिंग की जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि खिलाड़ियों को उत्तम गुणवत्ता की सुविधाएं जल्द मिल सकें।

यह स्टेडियम निर्माण न केवल मुसहरी प्रखंड बल्कि पूरे जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक नया अवसर देगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD