लकड़ीढ़ाई पुल के एप्रोच पथ के निर्माण में 5 वर्ष से बाधक बनी भू-अड़चन दूर हो गई है। इससे अब जल्द ही इस पुल से आवागमन शुरू हाेने की उम्मीद जगी है। एप्रोच पथ बनने के बाद पुल चालू हाेने से शहर के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्से के साथ ही बाेचहां, औराई, कटरा व गायघाट प्रखंड के लाेगाें काे सीधा लाभ हाेगा। चाराें प्रखंडों की जिला मुख्यालय से दूरी भी 10 किमी तक कम हाे जाएगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी जाने वाले लाेगाें काे लाभ हाेगा।
एप्रोच पथ के निर्माण के लिए सिक्स मैन कमेटी की अनुशंसा पर अब नई भू-अर्जन नीति से उत्तरी हिस्से में 5 एकड़ और दक्षिणी हिस्से में 2 एकड़ जमीन का भू-अर्जन होगा। कमेटी की अनुशंसा के अनुसार, एप्राेच पथ के लिए जमीन देने वाले सभी भू-धारियों काे आवासीय किस्म के अनुसार चार गुना अधिक मुआवजा भुगतान किया जाएगा। इसके लिए पुल निर्माण निगम से 62 कराेड़ रुपए की डिमांड की गई है। करीब 44 कराेड़ की लागत से 295 मीटर में छह-छह पाया के बने चंदवारा स्थित इस आरसीसी पुल के एप्रोच पथ के निर्माण में भू-अर्जन की प्रक्रिया बाधक बनी हुई थी।
अखाड़ाघाट पुल पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम
अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बूढ़ी गंडक नदी पर चंदवारा में बने लकड़ीढाई पुल चालू हो जाने से अखाड़ाघाट पुल का ट्रैफिक दबाव कम होगा। वहीं, इससे अखाड़ाघाट पुल पर रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलगी। लोगों को नदी पार आने-जाने के लिए नया विकल्प मिलेगा। शहरी क्षेत्र से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी जाने वाले लाेगाें काे भी लाभ हाेगा। इस पुल के रास्ते जाम में फंसे बगैर सीधे फोरलेन पर पहुंचने के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
एप्रोच पथ के लिए जमीन देने वाले सभी भू-धारियों को अब मिलेगा आवासीय दर से चार गुना अधिक मुआवजा, अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बनना है बूढ़ी गंडक नदी पर पुल
पुल निर्माण निगम से राशि मिलते ही शुरू हाे जाएगा एप्राेच पथ का निर्माण इसके लिए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के नेतृत्व में गठित सिक्स मैन कमेटी की रिपोर्ट के बाद भू-अर्जन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एप्रोच पथ के निर्माण के लिए पुल निर्माण निगम से 62 करोड़ रुपए मिलते ही भू-धारियाें काे भुगतान करने के साथ एप्राेच पथ का निर्माण शुरू हाे जाएगा।
कुल 43.30 करोड़ की लागत से निर्मित इस पुल की लंबाई 295 मीटर है। दो लेन के इस आरसीसी पुल को पुल निर्माण निगम ने तैयार किया है। इसके लिए सोडा गोदाम चौक से एनएच-57 के अहियापुर चौक तक पुल के एप्राेच पथ तथा सड़क को दो लेन बनाने के लिए सतत लीज नीति से कुल 16.01 एकड़ जमीन का भू-अर्जन होना था। लेकिन, जमीन की किस्म का पेच फंस जाने से 5 वर्ष से एप्रोच पथ का काम अटका हुआ था।
सीएम नीतीश कुमार ने 18 जनवरी 2014 को इस पुल का शिलान्यास किया था। सीएम की घोषणा के अनुसार, दाे वर्ष बाद दिसंबर 2016 में पुल का निर्माण पूरा भी हो गया। लेकिन, पुल तक पहुंचने के लिए एप्रोच पथ नहीं बन पाने के कारण इस पुल से आवागमन नहीं हो रहा था।
Source : Dainik Bhaskar