श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर रविवार से अगले सात दिनाें तक आमगाेला ओवरब्रिज से आवागमन बंद रहेगा। इस दाैरान हरिसभा चाैक की ओर सड़क निर्माण एवं मरम्मत का कार्य होगा। इसको लेकर नगर आयुक्त सह मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 310 के तहत आमगाेला ओवरब्रिज पर सात दिनों तक वाहनाें के परिचालन पर पूरी तरह राेक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही श्रावणी मेले से पूर्व निर्धारित समय में काम को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। आमगाेला ओवरब्रिज पर यातायात बंद करने को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण एजेंसी काे पुल पर लाेहे की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है।
आमगाेला ओवरब्रिज बंद रहने पर इस मार्ग का करें उपयोग
आमगाेला ओवरब्रिज से यातायात बंद रहने की स्थिति में नगर आयुक्त ने आम लाेगाें से इसके वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने काे कहा है। इस दौरान रामदयालु नगर से हरिसभा चाैक की ओर जाने के लिए अघाेरिया बाजार चाैक, नीम चाैक, सतपुरा रेल गुमटी, मिठनपुरा चाैक, पानी टंकी चाैक के रास्ते लोग जा सकते हैं।
इधर, कांवरिया मार्ग का रूट चार्ट जारी; बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर छाता बाजार की ओर से निकलेंगे कांवरिए
श्रावणी मेले में कांवरिया फकुली से रामदयालु नगर हाेते हुए आरडीएस काॅलेज, अघाेरिया बाजार, आमगाेला पुल, हरिसभा चाैक से जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग से हाेते हुए हाथी चाैक व अमर सिनेमा के रास्ते छाेटी कल्याणी, माखन साह चाैक हाेते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां बाबा का जलाभिषेक कर कांवरिया छाता बाजार की ओर से निकलेंगे। इसके लिए शनिवार काे जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया है।
सरैयागंज टावर से गांधी चाैक, छाता बाजार, माखन साह चाैक एवं पुरानी बाजार चाैक तक संपूर्ण क्षेत्र रिक्शा एवं चार पहिया वाहनाें के लिए प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कांवरियाें के लिए एलएल काॅलेज प्रांगण, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड एवं बीबी काॅलेजिएट मैदान में वाहन पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। पटना आने-जाने वाले वाहन श्रावण के प्रत्येक शनिवार की दाेपहर 2 से साेमवार 2 बजे तक भगवानपुर चाैक से रेखा राेड एनएच-722 सरैया के रास्ते लालगंज हाेते हुए चलेंगे।
Source: Dainik Bhaskar