सोमवार की शाम से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले 3 दिनों के बाद पूरे राज्य के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगी। 17 से 21 मार्च के बीच राज्य के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के 40 मिली मीटर तक बारिश होने का अनुमान है। जबकि बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। सोमवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन–रात के तापमान के सामान्य से अधिक होने से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने संभावना जताई है कि अगले 17 से 21 मार्च के बीच राज्य के अधिकांश स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। इस दौरान पूरे राज्य में 10 से 40 मिली मीटर तक वर्षा होने की संभावना है। बारिश के दौरान हवा की रफ्तार अधिक रह सकती है और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना भी है। वहीं अभी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से रबी फसलों की कटाई का समय होने से फसल को नुकसान होने की संभावना है। ओलावृष्टि से आम एवं लीची की फसलों को व्यापक नुकसान हो सकता है।