12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए वन विभाग में सुनहरा अवसर है। दरअसल महाराष्ट्र वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके तहत कुल 2138 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरने होंगें।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahaforest.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आप 29 जून तक का आवेदन कर पायेंगे।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष और न्यूनतम 18 तक होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
इसके अलावा फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में मराठी भाषा में 30 सवाल पूछे जायेंगे। वहीं सैलरी 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए महीना रहेगी।