5G स्पीड का एक्सपीरियंस बहुत से लोग ले चुके हैं, जहां यूजर्स को एक हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है. अब दुनिया का पहला 6G डिवाइस का प्रोटोटाइप सामने आया है. यह 100 Gigabits (GB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है.
यह 300 फीट से ज्यादा के एरिया को कवर कर सकता है. यह मौजूदा 5G टेक्नोलॉजी की तुलना में 20 गुणा ज्यादा फास्ट है. यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. यह डिवाइस स्मार्टफोन नहीं है.
जापान की कंपनियों ने पार्टरनशिप में बनाया
इस 6G डिवाइस को जापान ने तैयार किया है. इस डिवाइस को कुछ कंपनी ने पार्टनरशिप के तहत बनाया है. इसमें DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कॉर्पोरेशन और Fujitsu के नाम शामिल हैं.
11 अप्रैल को किया था सफल परीक्षण
रिपोर्ट्स में बताया कि 11 अप्रैल को इस डिवाइस का सफल परीक्षण पूरा किया. कंपनियों ने खुलासा किया कि ये प्रोटोटाइप डिवाइस 100Gbps की स्पीड पर पहुंच सकता है. यह टेस्ट 328 फीट दूरी पर रखें डिवाइस के साथ टेस्ट करके देखा गया और स्पीड भी चेक की.
6G की अभी सिंगल डिवाइस पर टेस्टिंग
6G का परीक्षण सिंगल डिवाइस पर टेस्ट किया गया है. इसे अभी कमर्शियल तौर पर टेस्ट नहीं किया है. 5G पर थियोरेटिकली मैक्सिमम स्पीड 10Gbps की स्पीड मिल सकती है. हालांकि असल दुनिया में यह स्पीड कम ही रहती है. अमेरिका में T-Mobile यूजर्स को औसतन 200 Megabits Per Second (Mbps) की स्पीड मिलती है.
अभी 6G टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत से काम होने बाकी हैं. भारत में भी इसको लेकर काम शुरू हो चुका है. 6G पर यूजर्स को बेहद ही फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसकी मदद से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी और डिवाइस में ज्यादा एक्युरेसी भी मिलेगी.
Source : Aaj Tak