MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधी बेलगाम है। प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दिन दहाड़े हत्या कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार का मुजफ्फरपुर जिला देर रात गोलियों के तड़तड़ाहट से दहल उठा। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस हत्याकांड की जांच और खुलासे के लिए एसएसपी राकेश कुमार ने एसआईटी का गठन किया है।
बता दें कि सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय, डीएसपी राघव दयाल, इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, अनिल कुमार, सदर, नगर व एसटीएफ को इसमें शामिल किया गया है। वहीं अपराधी को पकड़ने के लिए एसआईटी ने मनियारी, मिठनपुरा, अहियापुर और सदर इलाके में छह जगहों पर छापेमारी की। हालांकि शूटर को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है।
अपराधियों को पकड़ने के लिए देर रात तक एसआईटी ने 20 अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। टॉवर डंपिंग की गई। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही शाम पांच बजे कहां-कहां गए उन सभी जगहों पर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उनके नंद बिहार कॉलोनी में स्थित आवास से लेकर मिठनपुरा, गोशाला चौक और चंदवारा आजाद रोड जाने वाले रास्तों का फुटेज पुलिस ने चेक किया है।