मुजफ्फरपुर : जिले की चार नगर पंचायतों के वार्ड अस्तित्व में आ गए हैं। वार्ड के प्रारूप को लेकर आए दावा-आपत्ति के निष्पादन के बाद प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने मुहर लगा दी। इसके आधार पर ही इन नगर पंचायतों में चुनाव होगा।
मालूम हो कि जिले में सात नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है। इनमें से चार मीनापुर, सकरा, तुर्की कुढ़नी और माधोपुर सुस्ता के वार्ड के गठन को लेकर प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। इसके बाद आम जनता से दावा-आपत्ति ली गई। इसके निष्पादन के बाद वार्ड के गठन को अंतिम रूप दे दिया गया। अब इसका गजट में भी प्रकाशन कर दिया जाएगा।
मीनापुर में सर्वाधिक 18 वार्ड, माधोपुर सुस्ता में 10 : प्रमंडलीय आयुक्त की स्वीकृति के बाद चारों नगर पंचायतों में कुल 50 वार्ड का गठन किया गया है। इसमें सबसे अधिक 18 वार्ड मीनापुर में है। सकरा और तुर्की, कुढ़नी में 11-11 वार्ड बनाए गए हैं। माधोपुर सुस्ता में 10 वार्ड को हरी झंडी दी गई है।
प्रारूप में थोड़ा परिवर्तन : चारों नगर पंचायतों के प्रारूप में हल्का परिवर्तन किया गया है। मीनापुर के वार्ड तीन और चार की चौहद्दी को लेकर विवाद हो गया था। बीडीओ की रिपोर्ट के बाद इसमें परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कई वार्ड की जनसंख्या में भी जांच के बाद परिवर्तन हुआ है। अब जिले की तीन नगर पंचायत बरूराज, मुरौल और सरैया के वार्ड का गठन होना है। इसके अलावा नगर पंचायत से विस्तारित नगर परिषद कांटी, मोतीपुर और साहेबगंज के वार्ड का भी गठन होना है। राज्य निर्वाचन आयोग की हरी झंडी के बाद इसके प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा।
Source : Dainik Jagran