Home MUZAFFARPUR पूर्व मेयर समीर कुमार व उसके कार चालक हत्याकांड में नहीं आया...

पूर्व मेयर समीर कुमार व उसके कार चालक हत्याकांड में नहीं आया गवाह

1818
0

मुजफ्फरपुर। पूर्व मेयर समीर कुमार व उसके कार चालक रोहित कुमार के हत्याकांड में गुरुवार को हुई सुनवाई में कोई गवाह न्यायालय में पेश नहीं हुआ। न्यायालय में आरोपितों पर ट्रायल चल रहा है। इसमें अभियोजन की ओर से पुलिस को गवाह पेश करना है। बीते तीन तारीख पर कोई गवाह न्यायालय में नहीं पेश किए जा सके हैं। अब इस कांड में अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।

बता दें कि 23 सितंबर 2018 की देर शाम पूर्व मेयर समीर कुमार अखाड़ाघाट रोड स्थित अपने होटल से मिठनपुरा स्थित आवास जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों नगर थाना के चंदवारा आजाद रोड में घेरकर एके-47 से उन्हें भून दिया था। मौके पर ही समीर कुमार और उनके कार चालक की मौत हो गई थी।

Source : Hindustan

nps-builders

Previous articleआज नहीं तो कल जातिगत गणना होकर रहेगी, पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद तेजस्वी का बड़ा बयान
Next articleभारतीय मूल के अजय बंगा चुने गए वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट, 2 जून को संभालेंगे पद
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD