पूर्व मंत्री छेदी लाल राम को जमीन कब्जा कराने के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इनके पास से दो राइफल और 50 से अधिक गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार ने बताया कि राजपुर थाने के सैंथू गांव निवासी विष्णुदत्त चौबे ने रविवार को आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उनकी 14 एकड़ जमीन पर कुछ लोग हथियारों के बल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही जमीन पर कब्जा जमाए हथियारबंद लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें पूर्व मंत्री छेदी लाल राम भी शामिल थे।
छेदी राम 2000 में बसपा से विधायक थे और 2005 तक राजद में रहकर ग्रामीण विकास मंत्री रहे। एसपी ने बताया कि छेदी राम के पास से एक राइफल और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। एक अन्य आरोपी को एक घर में छिपा पाया गया, जिसके पास भी राइफल और कारतूस मिले।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि छेदी राम का राजद से कोई संबंध नहीं है। उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और वह अब राजद के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं।