कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही चुनावी मैदान में सीट की लड़ाई शुरू हो चुकी हैं। बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक केदार गुप्ता उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने काे तैयार हैं। नामांकन का पर्चा लेकर उन्होंने प्रचार करना शुरू कर दिया हैं। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी सीट पर राजद के डा.अनिल सहनी ने जीत दर्ज की थी। केदार प्रसाद गुप्ता अनिल सहनी से महज 712 मतों के मामूली अंतर से हार गए थें। डा. सहनी को कुल 77,549 मत प्राप्त हुए थे, जबकि केदार प्रसाद को 77,837 मत मिले थे।
वहीं गुरुवार काे जदयू नेता एवं पूर्व मंत्री मनाेज कुशवाहा ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं। वो 14 नवंबर काे नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा हैं कि जेडीयू चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट देगी।
मालूम हो कि राजद विधायक अनिल सहनी की घाेटाले में सदस्यता रद्द होने के बाद यहां अगले माह चुनाव हाेने वाला है। हालांकि, दाेनाें प्रमुख पार्टी व गठबंधन की तरफ से अभी किसी के नाम की घाेषणा नहीं की गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष मनाेज किसान ने कहा कि अब तक यह तय नहीं हुआ हैं कि कुढ़नी से काैन लड़ेंगे। प्रत्याशी की घाेषणा महागठबंधन के नेता करेंगे।