बिहार के चार पुलिस पदाधिकारियों को उनके अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री मेडल से सम्मानित किया गया है। इसमें चंपारण क्षेत्र के DIG एवं मुजफ्फरपुर जिले के पूर्व एसएसपी जयंतकांत के अलावा शेखपुरा के एसपी कार्तिकेय शर्मा, एटीएस के एसपी संतोष कुमार और खड़गपुर हवेली के डीएसपी राकेश कुमार का नाम शामिल हैं। सभी चारों अधिकारियों को बेहतर इन्वेस्टिगेशन करने के लिए यह मेडल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक चंपारण क्षेत्र के DIG जयंतकांत को गृह मंत्री मेडल साइबर क्राइम के एक बड़े मामले के उद्भेदन के लिए मिला है। दरअसल जब जयंतकांत मुजफ्फरपुर में एसएसपी थे तो उस दौरान उन्होंने सिम स्वैपिंग के बड़े रैकेट का खुलासा किया था।
बता दें कि पुलिस जांच के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मोबाइल बैंकिंग सॉफ्टवेयर में एक तकनीकि गड़बड़ी पकड़ी गई थी। बाद में पटना हाई कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक को एसएसपी जयंतकांत के साथ बात कर इस तकनीकि समस्या को दूर करने का आदेश दिया था। इस मामले के अनुसंधान के क्रम में 3 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे और साथ ही 5 अलग-अलग जिलों में दर्ज किए गए 12 कांडों का उद्भेदन किया गया था।