बिहार: अररिया जिले में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में परिवार की तरफ से कुल आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गयी है, जिसमें से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हत्या के दो आरोपी पहले से जेल में हैं, बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं। DSP ने फोन पर जानकारी दी है कि पुलिस को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों का CCTV भी मिला हैं, हालांकि वीडियो में उनका चेहरा स्पष्ट नहीं आया हैं।
देखें पुलिस ने क्या कहा
#WATCH | Bihar: "We have detained a few people…Our four teams are raiding different locations. We've received some information & on that basis, we are hopeful of succeeding in it…Strict action will be taken so that such incidents do not happen again…," says Suresh Prasad… pic.twitter.com/kmTW5KW6Re
— ANI (@ANI) August 19, 2023
इस वजह से हत्या की आशंका
शनिवार को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से दो लोग विमल यादव की हत्या में शामिल थे। विमल के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने साल 2019 में विमल यादव के भाई की भी हत्या कर दी थी। विमल उस मामले में एकमात्र गवाह था और उस पर अपनी गवाही बदलने के लिए अनुचित दबाव डाला जा रहा था।
बिहार पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कहा कि हत्या से पता चलता है कि “मृतक की उसके पड़ोसियों के साथ पुरानी दुश्मनी थी और वही घटना का कारण हो सकता है।
सीएम नीतीश ने लिया था हत्या का संज्ञान
विमल यादव के भाई की हत्या से राज्य में काफी हंगामा हुआ था, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कानून-व्यवस्था लागू करने में विफलता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की थी। बाद में सीएम नीतीश ने अररिया में हुई हत्या पर दुख जताया था और कहा था, ‘खबर मिलते ही मैंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है।’
Source : India TV