मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव लड़ रहे राजद समर्थित उम्मीदवार शंभू कुमार के चार निजी सुरक्षागार्ड को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन राइफल व एक पिस्टल जब्त की गई है। सभी को अहियापुर थाने में लाकर पूछताछ की जा रही। पूछताछ में आर्म्स के कागजात दूसरे राज्य के बताए जा रहे हैं। इस बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है।

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विधान परिषद चुनाव लड़ रहे शंभू कुमार के चार निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पूरे जिले में निषोधाज्ञा लागू है। ऐसे में आर्म्स लेकर चलना गैरकानूनी है। इसके तहत निजी सुरक्षा गार्ड को पकड़ा गया है। पूछताछ में इन सभी की पहचान कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। जांच में पता चला कि इनके पास जम्मू कश्मीर, यूपी व बिहार से निर्गत आर्म्स लाइसेंस हैं।

मतदाताओं को डराने की सूचना पर कार्रवाई : बताया गया कि उम्मीदवार शंभू कुमार का अहियापुर चौक के समीप कार्यालय है। वहीं पर सभी निजी सुरक्षा गार्ड आर्म्स के साथ मौजूद थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आर्म्स लेकर मतदाताओं को डराने का काम किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद सभी निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया। उस समय उम्मीदवार वहां मौजूद नहीं थे। गिरफ्तारी के बाद अहियापुर थाने पर देर शाम तक गहमागहमी रही। मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसमें उम्मीदवार शंभू कुमार समेत गिरफ्तार चारों निजी सुरक्षा गार्ड को आरोपित किया जाएगा। पकड़े गए आरोपितों में उत्तर प्रदेश आजमगढ़ का मुन्ना शुक्ला, यूपी गाजीपुर का महेंद्र कुमार शर्मा, यूपी बलिया का अनिल कुमार ठाकुर और जिले के कटरा धनौर का मुरारी कुमार शामिल है।

clat

विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे राजद समर्थित उम्मीदवार शंभू कुमार को नियम की धज्जियां उड़ाकर आर्म्स से लैस निजी सुरक्षा गार्ड रखना भारी पड़ा। राजद की ओर से पुलिस पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

शंभू को पूछताछ के बाद छोड़ा गया : बताया गया कि इन सभी की गिरफ्तारी के बाद उम्मीदवार शंभू कुमार को भी पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया। नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष ने शंभू से पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि ये चारों उनके समर्थक हैं। सभी के पास आर्म्स का लाइसेंस है। पूछताछ के बाद शंभू को थाने से छोड़ दिया गया।

nps-builders

शंभू ने जताया जान का खतरा : शंभू कुमार ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी, मगर नहीं मिली। तब ये लोग खुद उनकी सुरक्षा में आ गए। इसमें रिटायर्ड फौजी भी हैं। उन्होंने कहा कि ये विपक्षी की साजिश है। उन्हें बेवजह फंसाने की साजिश रची जा रही है। विपक्षी की इस हरकत से जनता व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। कहा कि हमें थाना पर बुलाया नहीं गया था। जानकारी मिली कि उनके समर्थकों को पकड़कर पुलिस थाने पर ले गई है तो खुद गए थे।

prashant-honda-muzaffarpur

दो-दो दिनेश और शंभू समेत छह उम्मीदवार मैदान में : विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन को लेकर सोमवार को निर्दलीय शंभू कुमार चुनाव मैदान से हट गए। अब मैदान में कुल छह उम्मीदवार रह गए हैं। डीएम प्रणव कुमार के आदेश के अनुसार चुनाव मैदान में शंभू और दिनेश नाम के दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। दिनेश प्रसाद सिंह जदयू, शंभू कुमार राजद और अजय कुमार यादव कांग्रेस से उम्मीदवार हैं। वहीं निर्दलीय में दिनेश प्रसाद सिंह, शंभू सिंह और ब्रज बिहारी मैदान में डटे हैं।

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *