पटना एयरपोर्ट पर सोमवार को भी विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से पटना के आठ विमान रद्द रहे, जबकि 32 विमानों की लेटलतीफी रही। एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी की वजह से सुबह में यात्रियों की भीड़ रही। हालांकि, दिन चढ़ते ही दृश्यता सुधरी जिसके बाद विमानों की आवाजाही बहाल हुई।
सोमवार को पहला विमान दोपहर पौने 12 बजे उतरा। कई विमान अन्य शहरों से ही देरी से उड़ान भरने के कारण पटना एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचे। इधर विमानों के रद्द होने से यात्रियों को जरूरी यात्रा में मुश्किल हुई। विमानन कंपनी ने उड़ानों के रद्द होने की सूचना यात्रियों को देने का दावा किया है, जबकि कई यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए जिसके बाद उन्हें विमान के रद्द होने की जानकारी मिली।
चार जोड़ी उड़ानें रद्द
6ई 6719/432 – हैदराबाद -पटना – हैदराबाद
6ई 2769/2134 – दिल्ली – पटना – दिल्ली
6ई 925/6902 – रांची- पटना-रांची
6ई 7944/7945 – देवघर-पटना-देवघर
ये फ्लाइट्स हुईं लेट
यूके 717 दिल्ली पटना एक घंटे 44 मिनट
एसजी 8721 दिल्ली- पटना दो घंटे 20 मिनट
6ई 6902 लखनऊ – पटना 2 घंटे आठ मिनट
6ई 2373 दिल्ली – पटना दो घंटे 22 मिनट
6ई 255 बेंगलुरू- पटना एक घंटे 22 मिनट
एआई 673 मुंबई – पटना एक घंटे 23 मिनट
एसजी 322 हैदराबाद – पटना दो घंटे चार मिनट
6ई 2043 मुंबई – पटना एक घंटे 26 मिनट
एआई 415 दिल्ली पटना 22 मिनट
6ई 6451 बेंगलुरू पटना एक घंटे 15 मिनट
6ई 6917-कोलकाता-पटना-कोलकाता-23 मिनट
6ई 6277- बेंगलुरू – पटना – बेंगलुरु- 48 मिनट
6ई 632- कोलकाता – पटना- कोलकाता – 1 घंटा 13 मिनट
6ई 2214- दिल्ली – पटना – दिल्ली – 1घंटा 15 मिनट
6ई 2695- दिल्ली – पटना – दिल्ली – 25 मिनट
6ई 5173- मुंबई – पटना- मुंबई- 45 मिनट
वहीं दिल्ली से मुगलसराय के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी सबसे अधिक हो रही है। सोमवार को दिल्ली से पटना आने वाली तेजस राजधानी एक घंटे, श्रमजीवी एक्स. 30 मिनट, संपूर्णक्रांति 20 मिनट, ब्रह्पुत्रा मेल 5 घंटे 15 मिनट, मगध एक्स. 5 घंटे, इस्लामपुर हटिया 1 घंटे 13 मिनट, विक्रमशिला एक्स. 2 घंटे देरी से पटना पहुंची।
लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा पैसेंजर ट्रेनें भी लेटलतीफी झेल रही हैं। पटना-गया रेल लाइन, पटना-बक्सर रेलखंड व पटना-मोकामा रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी से रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।
Source : Hindustan