मोतीपुर । पश्चिम बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम ने मोतीपुर के वार्ड 14 में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर प्रभात कुमार उर्फ पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दुर्गापुर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर गिरोह ने 1.09 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया था।
सिविल ड्रेस में आई टीम आरोपित को फिल्मी स्टाइल में उठाकर ले गई। परिजन व ग्रामीणों को लगा कि प्रभात का अपहरण किया गया है। पिता मिथिलेश प्रसाद ने मोतीपुर थाने में अपहरण की सूचना दी तो थानाध्यक्ष ने बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की बात कही।
बुधवार को प्रभात को कोर्ट में पेश किया गया। गुरुवार को उसे आसनसोल ले जाया जाएगा जहां उससे पूछताछ होगी। आसनसोल से आए क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सुकदेव लक्ष्मण ने बताया कि दुर्गापुर स्थित पिनाकल कंपनी से 1.09 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है। फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद 30 दिसंबर 2022 को कंपनी के डायरेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई। केस दर्ज होने के बाद पटना के रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। रत्नेश ने प्रभात कुमार के नाम का खुलासा किया था।
Source : Hindustan