देश तेजी से Digitalization की ओर बढ़ रहा है. कई सरकारी काम अब ऑनलाइन हो जाते हैं. Digitalization को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने Umang ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए आप कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं.
Umang यानी यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-ऐज गवर्नेंस से 100 से अधिक सरकारी सुविधाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है. इस ऐप के जरिए टैक्स जमा करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक के लिए अप्लाई काफी आसानी किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए EPFO सर्विस को भी एक्सेस किया जा सकता है.
Umang ऐप को आप एंड्रॉयड के अलावा आईफोन पर भी डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन पर Umang को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है जबकि ऐपल यूजर्स इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Umang ऐप इंस्टॉल होन के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन कर लें. ऐप ओपन होने के बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर जैसी बेसिक्स डिटेल्स डालनी होगी. इससे आपका ऐप पर प्रोफाइल बन जाएगा.
सर्चबार में खोज सकते हैं सर्विस
प्रोफाइल बन जाने के बाद आपको इसमें लॉगिन कर लेना है. इसके बाद आपको इसमें कई कैटेगरी दिखेगी. आप जिस सर्विस का यूज करना चाहते हैं उस कैटेगरी को सेलेक्ट कर लें. आप चाहे तो सर्चबार में सर्विस का नाम लिखकर भी इसे सर्च कर सकते हैं. फिर आप सर्विस का यूज कर सकते हैं.
आसान है रजिस्ट्रेशन
इस पर रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है. ऐप को ओपन करने के बाद आप न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दे दें. इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे डाल कर आप MPIN को सेट कर लें. इससे बाद आप से कुछ सवाल पूछे जाएंगे उनके जवाब देने के बाद आपको आधार नंबर देकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लेना है.
Source : Aaj Tak