श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मुजफ्फरपुर-पटना NH को बंद कर दिया गया है। इसपर शनिवार दोपहर दो बजे से सोमवार तक किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी कड़ी व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाने के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पटना जाने वाले वाहन भगवानपुर से गोबरसही-खबड़ा-कच्ची पक्की महुआ होकर और भगवानपुर से सरैया-बेलसर-लालगंज होकर जाएंगे। सम्सतीपुर आने जाने वाले वाहन भी कच्ची पक्की-खबड़ा-भगवानपुर-चांदनी चौक होकर आएंगे और जाएंगे।
LS कॉलेज में बाइक लगाएंगे कांवरिया
उन्होंने बताया कि पिछली सोमवारी को बाइक वाले कांवरिया सीधे मंदिर के समीप पहुंचे थे। क्योंकि पहली सोमवारी को भीड़ कम होती है। लेकिन, इस बार अधिक भीड़ को देखते हुए बाइक सवार कांवरियों को रामदयालु से LS कॉलेज जाना होगा। वहीं पर बाइक पार्क कर जलाभिषेक करने पैदल मंदिर तक जाएंगे। इससे भीड़ में बाइक ले जाने से बच सकेंगे।
इंट्री पॉइंट पर फोर्स की मुस्तैदी
जिले के इंट्री पॉइंट यानी फकुली बॉर्डर पर ही पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। ताकि कोई भी वाहन शहर की तरफ नहीं आ सके। फकुली से लेकर रामदयालु तक 200 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। सकरी मोड़ पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। ताकि वहां से कोई वाहन इधर नहीं आ सके। SDO पूर्वी ने कहा कि सभी प्रकार के वाहन सोमवार तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे। फिर मंगलवार से स्थिति सामान्य होगी। जो शनिवार तक रहेगी।
Source : Dainik Bhaskar