गायघाट। बागमती नदी की मुख्यधारा लखनदेई नदी का जलस्तर पूरे उफान पर होने के कारण शिवदाहा, केवटसा, बरूआरी, लदौर, बलौर निधि , जमालपुर कोदई समेत 6 पंचायत में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। शिवदाहा-बरूआरी पथ के बरैल बनकट्टा पुल के पास सड़क टूट गया। पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान हुए कटाव वाली सड़क पर पुन: कटाव प्रारंभ है।गायघाट प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क भंग हाे गया है। आसपास के बाढ़ प्रभावित लोग सिंहवाड़ा, अतरबेल होकर जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के रास्ते जा रहे हैं।

इधर, बाढ़ एवं बारिश से जूझ रहे सैकड़ो परिवार के बीच भोजन की समस्याएं गहरी हो गई है। बकुची पावर सबस्टेशन में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण बाढ़ के 6 पंचायत दो दिनों से ही पूरे प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित है। रमौली-थरमा, कोदई से डूमरामा,मधुरपट्टी-बेनीबाद के रास्ते समेत दर्जनभर से ऊपर मुख्य व ग्रामीण सड़कों में कटाव जारी है।इधर आवागमन की समस्या बरक़रार है। बेनीबाद के मधुरपट्टी में भी सैकड़ो परिवार बाढ़ से घिरे हैं। शुक्रवार से डीएम ने निर्देश पर बाढ़ प्रभावित पंचायतों में समुदायिक रसोईघर भी चलाए जाएंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD