जिले में महात्मा गांधी से जुड़ी यादों को सहेजने की कवायद सरकार कर रही है। एलएस कॉलेज के गांधी पार्क को भव्य रूप दिया जा रहा है। तिलक मैदान में गांधी जी के नाम पर सभागार का निर्माण होगा। ये बातें सोमवार नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने एलएस कॉलेज में कही। वे यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित पांच दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
यह आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरिच एंड कम्युनिकेशन की ओर से किया गया है। छात्र-छात्राओं व युवाओं को गांधीजी के विचारों से जोड़ने के लिए प्रदर्शनी के साथ कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किये जाएंगे। मंत्री ने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया था। आज नरेंद्र मोदी यही नारा देते हुए उनके सपने को साकार करने में लगे हैं। आज भी हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 370 हटाकर इसे पूरा किया।
कुलपति प्रो. आरके मंडल ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसात्मक लड़ाई लड़ी और खुद भी जीवन भर अहिंसा की राह पर चले। युवाओं से आह्वान किया कि उनके आदर्शों को अपनाकर अच्छा आदर्श प्रस्तुत करें। एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने कहा कि गांधी जी के सपने को साकार करने में शिक्षक और छात्र अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बिहार के अपर निदेशक एसके मालवीय, ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन के निदेशक विजय कुमार ने भी विचार रखें। मौके पर समाज कल्याण व पशु पालन विभाग की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई। छात्र-छात्राओं के साथ ही आम शहरवासियों ने भी प्रदर्शनी में गांधी जी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लीं।
सत्य की राह दिखाय दियो रे लाठी वाले बापू: सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीत ‘सत्य की राह दिखाय दियो रे लाठी वाले बापू, अहिंसा का अलख जगाय दियो रे लाठी वाले बापू.’ सुनाया। ‘रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम’ भी प्रस्तुत किया। ‘दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’, लोकगीत चुनरिया हमहूं पहिनब खादी के. को भी श्रोताओं ने सराहा। हारमोनियम पर राकेश कुमार, तबला राजन कुमार, नाल पर भोला कुमार के साथ सोनल कुमार ने संगत दिया।
Input : Hindustan