सुपर-30 के संस्थापक और डायरेक्टर आनंद कुमार को मंगलवार को गुवाहाटी हाई कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है. अदालत ने आनंद कुमार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय लांबा और जस्टिस एएम बुजरबरुआ की बेंच ने आनंद कुमार को 28 नवंबर को कोर्ट में पेश होने को भी कहा है.

Image result for आनंद कुमार"

आईआईटी गुवाहाटी के चार छात्रों की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने 26 नवंबर को आनंद कुमार को पेश होने को कहा था, लेकिन वो विफल रहे. इसके बाद हाई कोर्ट ने आनंद कुमार को आदेश दिया कि वो मंगलवार को कोर्ट में पेश होने वाले पटना के पांच छात्रों और उनके अभिभावकों को 10-10 हजार रुपये यानी कुल 50 हजार रुपये का मुआवजा दें.

इस मामले के याचिकाकर्ताओं के वकील अमित गोयल ने बताया कि सोमवार को आनंद कुमार ने हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा था कि वो मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकते हैं, क्योंकि वो विदेश में हैं. हालांकि आनंद कुमार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने आनंद कुमार को आदेश दिया कि वो पटना के पांच छात्रों और उनके अभिभावकों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दें.

वकील अमित गोयल ने बताया कि कोर्ट ने आनंद कुमार को व्यक्तिगत तौर पर 28 नवंबर को हाजिर होने का फिर से आदेश दिया है. इस मामले में याचिकाकर्ताओं की तरफ से सीनियर एडवोकेट अशोक सराफ भी हाई कोर्ट में पेश हुए. वहीं, मंगलवार को हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट निलय दत्त ने आनंद कुमार और के. एन. चौधरी ने बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद की पैरवी की. अभयानंद सुपर-30 के सह संस्थापक हैं.

आईआईटी गुवाहाटी के छात्र अविनाश बारो, बिकाश दास, मनजीत डोले और धनीराम ताऊ ने सितंबर 2018 में गुवाहाटी हाई कोर्ट में पीएलआई दाखिल की थी. उन्होंने आनंद कुमार पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया था.

इन छात्रों का यह भी आरोप है कि 2018 के आईआईटी प्रवेश परीक्षा में आनंद कुमार ने दावा किया था कि सुपर-30 के 30 में से 26 छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की है. हालांकि उन्होंने अब तक इन 26 छात्रों के नाम का खुलासा नहीं किया. छात्रों का आरोप है कि आनंद कुमार ने सुपर-30 के रिजल्ट में भी खेल किया.

छात्रों ने अपनी याचिका में कहा कि आनंद कुमार ने असम समेत कई राज्यों के गरीब छात्रों को फ्री आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के नाम पर रामानुजम स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स में नामांकन लेते हैं. उनसे 33 हजार रुपये फीस ली जाती है.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.