टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर अब दिल्ली से सांसद भी बन गए हैं. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की लेकिन उनकी इस जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने निशाना साधा है. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘गौतम गंभीर को अक्ल नहीं है फिर भी लोगों ने उन्हें वोट दिया है.’

आपको बता दें पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर पाकिस्‍तान स‍मर्थित आतंकियों के हमले के बाद गौतम गंभीर ने बयान दिया था कि भारत को पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्‍म कर लेना चाहिए. गौतम गंभीर की इस राय के बारे में जब पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या कोई समझदार इंसान इस तरह की बात कर सकता है. गौतम गंभीर को अक्ल नहीं है फिर भी लोगों ने उन्हें वोट दिया है.’ आपको बता दें क्रिकेट के मैदान से राजनीति की पिच पर उतरे गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्हें 6,96,156 वोट मिले. गंभीर ने कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया.

गौतम-अफरीदी के रिश्ते हैं ‘गंभीर’

आपको बता दें शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर की तल्खियां कोई नई नहीं है. अफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘गेम चेंजर’ में लिखा है कि गंभीर नेगेटिव खिलाड़ी थे. अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि गंभीर पॉजीटिव व्‍यक्ति नहीं थे बल्कि वह क्रिकेट मैदान में भड़क जाते थे. उन्‍होंने लिखा, ‘गंभीर ऐसा व्‍यवहार करते मानो वह डॉन ब्रेडमैन और जेम्‍स बॉन्‍ड का मिश्रण हैं. कराची में हम ऐसे लोगों को सड़ि‍यल बुलाते हैं. सीधी बात है मुझे खुश, सकारात्‍मक लोग पसंद हैं. फिर फर्क नहीं पड़ता कि वह गुस्‍सैल है या प्रतिस्‍पर्धी लेकिन आप पॉजीटिव होने चाहिए और गंभीर वैसे नहीं थे.’

अफरीदी को मिला गंभीर का जवाब

अफरीदी के आरोपों का गंभीर ने जबर्दस्त जवाब दिया था, उन्होंने कहा था, ‘शाहिद अफरीदी तुम बहुत मजाकिया हो. वैसे हम अभी भी पाकिस्तान के लोगों को इलाज कराने के लिए भारत का वीजा दे रहे हैं. मैं तुम्हें खुद मनोचिकित्सक के पास ले जाऊंगा.’

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.