जीनियस क्लासेज, मुजफ्फरपुर द्वारा पुनः IIT-JEE -Mains-January जैसी ही सफलता दोहराई गयी है, संस्थान के कुल 20 बच्चों ने 98 percentile से ज्यादा स्कोर किया है. संस्था के शिक्षकों का समर्पण बच्चों के रिजल्ट के रूप में दिख रहा है.
जीनियस क्लासेज के संचालक श्री भारतेंदु कुमार के अनुसार, संस्था भविष्य में और बेहतर रिजल्ट देने हेतु प्रतिबद्ध है. श्री नन्द कुमार प्रसाद साह के मागदर्शन में चल रहे कोचिंग में सभी सुविधाए मौजूद हैं जो किसी भी अन्य कोटा स्थित कोचिंग संस्थान में उपलब्ध हैं.
सफल बच्चों में सुशांत, अंशुमन राज, निधि कुमारी, विकास कुमार, राज कुमार, गौरव कुमार, मिहिर कुमार, सौरभ कुमार, अलका आदि शामिल हैं.
आपको ज्ञात होगा की NTA के नए नियम के अनुसार IIT-JEE -Mains की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की गयी है. तथा परीक्षा ऑनलाइन ली गयी थी. देश भर के आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए अभियर्थियों को जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस भी पास करना होगा.