जीनियस क्लासेस द्वारा आयोजित Genius Talent Search Exam अवॉर्ड कम कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसमें उत्तर बिहार के कुल 150 स्कूलों के 30000 बच्चों ने भाग लिया. इस समारोह में मुजफ्फरपुर के कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए. उत्तर बिहार के 19 जिलों से बुलाए गए सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें कुल 10 करोड़ से ज्यादा किए स्कॉलरशिप बांटी गई तथा दो लाख रुपए से ज्यादा का नगद पुरस्कार बांटा गया.
हाल ही में जीनीयस क्लासेस के बच्चों ने आईआईटी मेंस के रिजल्ट में बाजी मारी थी. जीनीयस क्लासेस मुजफ्फरपुर का एक उभरता हुआ संस्थान है. वक्ताओं द्वारा बताया गया कि जीनीयस क्लासेस मुजफ्फरपुर का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां कोटा और दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था है. साथ ही यहां पर बच्चों को कैरियर के लिए काउंसलिंग भी की जाती है.
उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बताया गया कि पढ़ाई के दौरान आने वाली हर समस्याओं के समाधान हेतु जीनियस क्लासेस के फैकेल्टी तैयार रहते हैं. सातवीं कक्षा में मुकुंद कुमार, इशिता कुमारी, उत्कर्ष रंजन, सौम्या सौरव, गीतांजलि आदि टॉपर रहे तथा आठवीं क्लास में शांभवी, सौरभ कुमा, अमिताभ राज, ऋषि राज, प्रिया वर्मा, तथा इसके साथ ही नौवीं क्लास में रणवीर गौतम ल, सुमित कुमार, आकाश कुमार तिवारी, शिवम कुमार, विकास कुमार, तथा दसवीं क्लास में आदित्य कुमार, आकांक्षा, कृष्ण कुमार, शशांक शेखर तथा अमन श्री टॉपर रहे और इन सभी को नगद पुरस्कार के द्वारा पुरस्कृत किया गया है.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर ममता रानी.