लॉकडाउन के समय बहुत सारे बिहार के लोग अन्य राज्य में फंस गये है. बाहर फंसे लोगो के लिये सरकार के तरफ़ से थोड़ी राहत की ख़बर है, दरअसल बिहार सरकार बाहर फंसे लोगों को 1000 रुपये सीधे बैंक खाते में दे रही है, बाहर फंसे लोग मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस सेवा का लाभ उठा सकते है, हर जरूरतमंद इस सुविधा का लाभ आसान स्टेप को पूरा कर ले सकता है.

बिहार सरकार द्वारा मिल रही इस सेवा का लाभ लेने के लिये इंसान को बिहार का नागरिक होना सबसे आवश्यक है. ये सुविधा उसके लिये ही है जो इस वक्त बिहार राज्य से बाहर है, क्योंकि इसकी प्रामणिकता के जांच के लिये सहायता ऐप्लीकेशन आपसे आपका जी.पी.एस लोकेशन मांगेगा, जो देना बेहद ही जरूरी है, जी.पी.एस स्वीकृति के वज़ह से ये लाभ बिहार में रहने वाले लोग नहीं ले पाएंगे, ये उन्हें ही मिलेगा जो इस समय बिहार से बाहर है.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये कुछ अहम चीजे जो जरूरी है –

  • * व्यक्ति का बिहार का नागरिक होना
  • * इस समय उस व्यक्ति का बिहार से बाहर होना.
  • * बिहार के किसी बैंक ब्रांच में उसका खाता का होना.
  • * आधार कार्ड
  • * स्मार्टफोन, फ्रंट कैमरा और जी.पी. एस युक्त.

– अगर आप इन सभी मापदंड को पूरा करते है तो आगे की जानकारी आपके लिये है, उपर लिखे सारे कागजात को अपने पास रखे- फिर मोबाइल में कोरोना सहायता एप डाउनलोड करें, ये एप आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा इस एप के लिये आपको बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के वेबसाइट पर जाना होगा.

आप इस वेबसाइट पर जाकर : aapda.bih.nic.in पर जाकर कोरोना सहायता ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है. aapda.bih.nic.in पर जाते ही आपको निले पट्टी में कोरोना सहायता ऐप का लिंक दिखेगा जिसपे पर क्लिक कर आप ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे.

कोरोना सहायता ऐप डाउनलोड करने के बाद ये एप आपसे जी.पी.एस और मैसेज एवम अन्य स्वीकृती मांगेगा, इसको आपको अनुमति देना होगा, इसके बाद एप आपसे आपकी अन्य जानकारी और आधार कार्ड का फ़ोटो समेत आपका सेल्फी मांगेगा जिन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर पायेगा, रजिस्ट्रेशन पूरा होने के 2-3 की अवधी में आपके खाते में एक हज़ार रुपये आ जायेगा. ध्यान रहे आप एक मोबाइल नंबर से एक ही आदमी को रजिस्टर कर पाएंगे.

लॉकडाउन के इस समय मे सरकार द्वारा दी जा रहीं इन सुविधा का लाभ उठा कर बाहर फंसे लोग एक हज़ार रुपये पा सकते है, बिहार सरकार द्वारा दी रही है ये सहायता सही मायने में सराहनीय है. इस सूचना को उनलोगों तक जरूर शेयर करे जो बिहारवाशी महामारी के इस समय बिहार से बाहर फंसे है, मुसीबत के इस समय में इस जानकारी को आगे बढ़ाना भी आपका फर्ज है.

हालांकि कुछ लोगो ने पैसा ना मिलने की शिकायत की लेक़िन ज्यादातर लोगो के पास पैसा पहुँचा भी है, पैसे आने में कुछ वक्त लग सकता है लेकिन प्रकिया यही है.

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...