साहेबगंज । थाना क्षेत्र की रूप छपरा पंचायत के पचगछिया गांव के समीप गंडक के दियारा में नहाने के दौरान सात वर्षीया बच्ची डूब गई। रविवार को सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंडक से बच्ची का शव बरामद किया। मृत बच्ची पचरुखिया गांव निवासी किसान लालबाबू राय की पुत्री अंजू कुमारी थी।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गंडक किनारे पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पैक्स अध्यक्ष के पति मुन्ना यादव ने बताया कि गंडक दियारा में तरबूज, सब्जी के अलावा गेहूं की खेती हुई है। दिनभर किसानों की आवाजाही लगी रहती है। ग्रामीण मवेशी चराने जाते हैं। घर के बड़े लोगों की देखा देखी बच्चे भी चले आते हैं। शनिवार को बच्ची भी अन्य तीन चार बच्चों के साथ दियारा में चली गयी थी। सभी बच्चे गंडक नदी में नहाने लगे। इस दौरान पानी की तेज धारा में सभी बच्चे बह गए। काफी मशक्कत के बाद अन्य बच्चे तो किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना से सीओ को अवगत कराया गया और एसडीआरएफ बुलाने की मांग की गई। परिजनों की मांग पर एसडीआरएफ टीम बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। मृत बच्ची दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी।
दो भाइयों की मौत से गांव में पसरा मातम
बंदरा। प्रखंड के पियर में बीते शनिवार को चौर के पोखर में हाथ-पैर धोने के क्रम में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतक के परिजन शोक से बेसुध हैं। शनिवार देर रात बूढ़ी गंडक किनारे दोनों किशोर के शव का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। मुखाग्नि मृतक के चचेरा भाई 15 वर्षीय अनुराग कुमार ने दिया। मृतक के परिवार में अब दो बहन और एक पांच साल का भाई उज्ज्वल है। मृतक के पिता शिवेंद्र कुमार ठाकुर ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। एक साथ घर के दो चिराग के बुझने से शोक में हैं।
Source : Hindustan