EXAM

विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण राज्य की 30 हजार छात्राओं को जल्द ही प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये मिलेंगे। शिक्षा विभाग के आग्रह पर उसे 150 करोड़ की राशि इस मद में मिली है। अब, विभाग इस राशि को जारी करने की कवायद शुरू की है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि राशि की निकासी करने और फिर छात्राओं के बैंक खाते में इसके हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है।

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत इन छात्राओं को 50-50 हजार दिये जाएंगे। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि उक्त राशि से बकाये का भुगतान किया जाना है। जिन छात्राओं को पहले आवेदन आया है, जांच के बाद उसे स्वीकृत किया है, उन्हें पहले राशि जारी होगी। हालांकि पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि इस योजना के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों की 30 हजार से काफी अधिक आवेदन स्वीकृत हुए हैं। फिलहाल 150 करोड़ की राशि से 30 हजार छात्राओं के खाते में भुगतान किया जाएगा। शेष छात्राओं को आगे के चरण में राशि का भुगतान होगा।

मालूम हो कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या और बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकार ने उक्त योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अवविवाहित इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लड़कियों को 25-25 हजार दिये जाते हैं। हालांकि स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने में विवाहित और अविवाहित दोनों को इस योजना में शामिल किया गया है।

1.61 लाख को किया गया है भुगतान

अब-तक एक लाख 61 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में 50-50 रुपये का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है। एक अप्रैल, 2021 से बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार देने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले इस मद में स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को 25-25 हजार दिये जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार 25-25 हजार की राशि का भुगतान ढ़ाई लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को किया गया है।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD