गाेला के अ’पहृत रिफाइन तेल काराेबारी छाेटन चाैधरी की ह’त्या छींट भगवतीपुर के मिक्सचर व्यवसायी राज कुमार पासवान ने अ’पराधी साथी निरंजन सिंह के साथ मिलकर 60 हजार रुपए तगादा करने के रंजिश में कर दी। ह’त्या के वक्त छाेटन चाैधरी के पास 35 हजार रुपए थे, उसे भी लू’ट लिया गया। पुलिस ने ह’त्याराेपित व्यवसायी मीनापुर थाने के पड़ना श्रीराम निवासी राज कुमार और उसके साथी करजा थाने के मड़वन भाेज गांव निवासी निरंजन काे गि’रफ्तार कर लिया है। मृत छाेटन चाैधरी का खून सना कपड़ा और ह’त्या के वक्त खू’न से सना निरंजन सिंह के कपड़े भी जब्त किए गए हैं। एसएसपी मनाेज कुमार ने बताया कि अप’हरण की रात 10 मई काे ही ह’त्या कर दी गई। श’व काे सिकंदरपुर में एसपी काेठी के पीछे माेहल्ला में बांध पर से बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया। गर्दन रे’तने के बाद श’व काे टुकड़े-टुकड़े करके बाेरा में भर कर नदी में फेंका गया। हालांकि श’व बरामद नहीं हाे सका है। श’व खाेजने के लिए रविवार की सुबह से ही गाेताखाेर व SDRF की टीम के साथ पुलिस टीम बूढ़ी गंडक नदी में तलाशी अभियान में जुटी रही। सिकंदरपुर एसपी काेठी के पीछे से मुशहरी के काेठिया तक बूढ़ी गंडक नदी में श’व की खाेज की गई। अब साेमवार काे नदी में महाजाल और लाेहे का कटीलेदार झब्बा डाल कर श’व की तलाश की जाएगी।
गोला पर बंद के दाैरान हत्या का आराेपी दिख रहा था आगे – आगे
बंद के दाैरान राज कुमार आगे -आगे दिख रहा था। जब दाेपहर में पुलिस ने उसे दबाेचा और पूछताछ की ताे उसकी कलई खुल गई।
सजा दिलवाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलवाएंगे : एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि हत्याराेपी छींट भगवतीपुर से ऑटो पर लादकर बाेरे में रखे गए शव काे रात सवा बारह बजे सिकंदरपुर ले गए। शव काे नदी में फेंकने का सीन भी सीसीटीवी में कैद हाे चुका है। इस तरह कांड का खुलासा कर लिया गया है। हत्याराेपिताें काे सजा दिलवाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलवाया जाएगा। तमाम वैज्ञानिक साक्ष्य मजबूती के साथ काेर्ट में पेश किए जाएंगे।
दर्जी मो. सलीम के माेबाइल से फोन कर राजकुमार ने छाेटन काे बुलाया था चंदवारा साेडा गाेदाम, फैक्ट्री में बांध मार डाला
अंतिम काॅल के आधार पर सलीम से पूछताछ हुई ताे हकीकत सामने आई , रिचार्ज खत्म हाेने का बहाना बना उससे माेबाइल लिया था
राजकुमार पासवान ने गोला के रिफाइंड तेल काराेबारी छाेटन चाैधरी की हत्या का फूल प्रूफ प्लान बनाया था। उसने ऐसी साजिश रची थी कि पुलिस छानबीन करने पर भी वह नहीं पकड़ा जाए लेकिन चंदवारा साेडा गाेदाम चाैक के टेलर मास्टर माे. सलीम से पूछताछ में राज कुमार पासवान की पाेल खुल गई। राज कुमार पासवान बीते 10 साल से सलीम से अपना कपड़ा सिलवाता था। इस तरह सलीम काे अपने ग्राहक पर भराेसा था। 10 मई की रात एक कपड़ा सिलवाने के लिए राज कुमार सलीम के पास पहुंचा था। सलीम के माेबाइल से उसने छाेटन चाैधरी काे काॅल कर बकाया राशि 60 हजार रुपए अाकर ले जाने के लिए काॅल किया। इसी अंतिम काॅल के बाद छाेटन चाैधरी रात में अपनी दुकान बंद कर साेडा गाेदाम पहुंचा था।
अंतिम काॅल के आधार पर जब सलीम से पूछताछ की गई ताे उसने हकीकत सामने ला दी। राज कुमार ने अपने माेबाइल का रिचार्ज खत्म हाे जाने का बहाना बनाकर सलीम से उसका माेबाइल लिया था। जब राज कुमार से पुलिस ने इस काॅल के बारे में पूछा ताे उसने इंकार कर दिया। यहीं से पुलिस काे शक हुआ । दाेनाें काे आमने -सामने करके पूछताछ हुई। थाेड़ी सख्ती करने पर राज कुमार ने घटना स्वीकार कर ली और पूरा राज ही खाेल दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके मिक्सचर कारखाना से छाेटन की बाइक बरामद कर ली। फिर निरंजन के पकड़ाने पर माेबाइल, खून सना कपड़ा, सिकंदरपुर में फेंका गया अाधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान मिला।
पहले महिलाअाें से छिपाई गई हत्या की बात, मालूम हाेते मचा काेहराम
सुबह 10 बजे प्रशासन ने सबसे पहले पूर्व विधायक विजेंद्र चाैधरी के जरिए छाेटन चाैधरी के पुत्र पंकज काे घटना की पूरी जानकारी दी। पिता की हत्या का साक्ष्य देखने के बाद पंकज दहाड़ मार कर राेने लगा। छाेटन की पत्नी अाैर परिवार की महिलाओं से हत्या की बात सुबह 10 बजे तक छिपाए रखी गई। जैसे ही पत्नीऔर परिवार की महिलाओ काे जानकारी हुई ताे चंदवारा आज़ाद राेड स्थित छाेटन चाैधरी के घर में काेहराम मच गया। सिकंदरपुर में शव तलाशे जाने के दाैरान छाेटन के ससुराल माेतिहारी के पिपरा से आए साला विपिन प्रसाद, शर्फुद्दीनपुर से ए दामाद दीनानाथ चाैधरी अदि भी राेते और बिलखते रहे।
बड़े बवाल की आशंका पर देहात इलाके की पुलिस काे बुला लिया गया था शहर
गाेला मंडी के व्यवसायियों ने सुबह से सारी दुकानें बंद कर रखी थीं। एक दिन पहले ही व्यवसायी मंडी बंद रख आंदोलन का शंखनाद कर चुके थे। सुबह में चंदवारा घाट पर बाेरा में एक शव मिला ताे पुलिस अधिकारियाें ने बड़े पैमाने पर बवाल कीआशंका पर वायरलेस मैसेज जारी कर देहाती इलाके के थानों की पुलिस काे भी शहर में बुलवा लिया। IG रिजर्व के तहत विवि में ठहरी बीएमपी की दंगा नियंत्रण कंपनी काे भी नगर थाने बुला लिया गया। लेकिन नदी से मिले बंद बाेरा काे खोलने पर उसमें से एक जानवर की डेड बॉडी मिली। इसके बाद फिर से नदी में शव तलाशी का अभियान चलाया गया। देर शाम तक शव नहीं मिला।
छोटन की हत्या की जानकारी मिलने पर शोकाकुल व्यवसायी बैठक करते।
खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने शाम में की शाेक सभा, आज बंद रहेंगी दुकानें, हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग
अपहृत छाेटन चाैधरी की हत्या की पुष्टि प्रशासन की ओर से कर दिए जाने के बाद गाेला खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने रविवार की शाम में संयाेजक संताेष कुमार की अध्यक्षता में शाेक सभा की। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप साह ने बताया कि साेमवार काे शाेक में मंडी की सारी दुकानें बंद रखी जाएगी। यह काफी दुखद घटना है। प्रशासन से संघ मांग करता है कि सभी हत्याराेपियाें की गिरफ्तारी हाे और उन्हें स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाए। नदी से शीघ्र शव तलाश कर निकालें ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।
Input : Dainik Bhaskar