कोलकाता से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस में छापेमारी कर डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने तीन कैरियरों के पास से 450 ग्राम सोने का आभूषण जब्त किया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक कैरियर के पास से करीब तीन सौ ग्राम और दूसरे के पास करीब डेढ़ सौ ग्राम सोना बरामद किया गया। भारतीय बाजार में जब्त आभूषण की कीमत करीब तीस लाख रुपये आंकी गयी है। डीआरआई सूत्रों की माने तो आभूषण थाइलैंड से तस्करी कर हावड़ा लाए गए, जहां से उसे कैरियर गोरखपुर ले जा रहे थे।

डीआरआई व आरपीएफ ने ट्रेन के बी-थ्री कोच के बर्थ संख्या 44, 45 और 46 पर सफर कर रहे तीन कैरियर गोरखपुर के सिकरीगंज थाने के कुई बाजार के व्यास मुनि कसौधन, सिकरी बाजार थाने के ठाठी कसौजी बजार के संदीप कुमार गुप्ता और गुलहिया थाना के सरहरी निवासी बृजेश कुमार कसौधन को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई की टीम तीनों से माड़ीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ कर रही है। इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रात करीब डेढ़ बजे की गयी छापेमारी

आरपीएफ मुजफ्फरपुर के इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि डीआरआई को सोमवार की रात करीब एक बजे मुखबिक से सोना तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने बी थ्री कोच में देर रात करीब डेढ़ बजे छापेमारी की।

तीनों कैरियर अपने बर्थ पर सोये मिले। पहले तीनों ने टीम को गुमराह किया, लेकिन तलाशी के दौरान सोना की बरामदगी हुई।

अंदरूनी अंग में छिपा कर रखा था सोना

बताया जाता है कि एक कैरियर ने तलाशी के दौरान अपने मलद्वार में सोना छिपाकर रखने की बात बताई। पूछताछ के दौरान डीआरआई ने सोना निकवाया, जो करीब 150 ग्राम था। सूत्रों की माने तो तीनों के पास से एक आरक्षित टिकट भी आरपीएफ ने बरामद किया। हावड़ा से तत्काल में टिकट खरीदी गयी थी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD