सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना नए शिखर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के रुझान के कारण दिल्ली के बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का दाम 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई। बीते सत्र के मुकाबले 700 रुपये की बढ़त के साथ चांदी 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

कीमतों में उछाल के पीछे क्या कारण?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, सोने की कीमतों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण अमेरिकी नीतियों में बदलाव की आशंका है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित व्यापार नीतियों के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित संपत्ति यानी सोने की ओर बढ़ रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चल रही चर्चाओं के कारण भी सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स बाजार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 2,972.91 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा आर्थिक अनिश्चितताओं और ब्याज दरों में स्थिरता के कारण आने वाले समय में भी सोने की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD